फतेहपुर सीकरी (आगरा)। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब मांस से भरी एक कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर बोरे भरकर मीट बिखर गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों ने जताई गौमांस की आशंका

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और मांस को देखकर गौमांस होने की आशंका जताई। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हिंदूवादी संगठनों की एंट्री

सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान तालिब पुत्र जयाउद्दीन निवासी तेरा गेट के रूप में हुई है।

पुलिस की तत्परता

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आनंद वीर, चौमा चौकी इंचार्ज अनुज शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बरामद मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर

हिंदूवादी संगठनों ने तालिब समेत पांच अन्य—छोटे, मेहराज, रईस और अरमान—के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इलाके में चर्चा का विषय

फतेहपुर सीकरी हाईवे पर मांस से भरी कार पलटने की यह घटना इलाके में तेजी से चर्चा का विषय बन गई है। लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

______________

रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version