खेरागढ़/आगरा । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा खेरागढ़ में  शिक्षक संकुल मो.अजीम कुरैशी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी कलां ने प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा की  गतिविधियों से प्रभावित होकर विद्यालय में नामांकित समस्त छात्र छात्राओं को निःशुल्क पहचान पत्र वितरण किए।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने ज्ञान दायिनी मां शारदे और देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया,उसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

शिक्षक राकेश कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल मो अजीम कुरैशी ने बताया कि, मोहम्मद का पैदाइश दिन भी आज ही है,हमें उनके द्वारा बताए गए मूल उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उनके कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जैसे कभी भी मदिरा पान न करें,ब्याज न लें,गरीबों पर दया करें। आज मेरा ये सौभाग्य है, कि मुझे पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर इस पावन और पुनीत कार्य को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

शिक्षक डॉ सतीश कुमार ने कहा पढ़ाई तब सार्थक होती है,जब वह हमारे जीवन यापन में काम आए।शिक्षा वह अनमोल धन है जिसे कोई छीन नहीं सकता,बांट नहीं सकता और चोर चुरा नहीं सकता। शिक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां समूह का अद्वितीय योगदान होता है।

ब्रदर्स ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने 14 सितंबर  हिंदी दिवस पर होने वाली प्रतियोगिता के बारे में बताया। उसके बाद सभी ग्रामीण जनों और अभिभावकों ने स्वयं के खर्चे पर विद्यालय की साज सज्जा के बाद कैक काटकर शिक्षकों का सम्मान किया गया और बच्चों को कॉपी,पैन, आई कार्ड,टॉफी और मिष्ठान वितरण किया गया ।

इस अवसर पर डा सतीश कुमार,राकेश कुमार, मो अजीम कुरैशी,प्रदीप कुमार, डा चेतराम, ब्रदर्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य,घूरेलाल,रामबीर,मोरमुकुट,धर्मेंद्र, कुमर सिंह,भूरी सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

____________

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

Exit mobile version