कागारौल/आगरा । आज शुक्रवार को कस्बा कागारौल में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मोके पर भारी धूम धाम से जुलूस मनाया गया।

जुलूस में मौलाना हाफिज कारी मुख़्तार अली साहब, हाफ़िज़ आलिम मेराज गौशी साहब व हाजी मास्टर जमील अहमद,बसपा नेता शब्बीर अहमद, नेता बल्लू कुरैशी, सपा नेता आशिक अली,  मुन्ना कुरैशी,अब्दुल रहमान, सगीर अहमद,मुबीन अहमद, अल्लाह नूर, बसीम कुरैशी व ग्राम प्रधान पति बच्चूसिंह सोलंकी आदि रहे,पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया।

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

Exit mobile version