फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान सीमावर्ती गांव दाउदपुर में चंबल से भरतपुर के लिए पानी के लिए गई पाइपलाइन लीकेज हो जाने से दर्जन भर किसाने के खेतों में पानी भर गया जिससे खेतों में खड़ी फैसले जलमग्न हो गई , किसानों का आरोप है किसकी सूचना चंबल परियोजना के अधिकारियों को दी लेकिन वह कोई सुनवाई नहीं कर रहे , इसकी चलते किसान परेशान है ।

ग्राम दाउदपुर निवासी किशन लाल , श्याम सिंह ,शांति स्वरूप ,घमंडी सिंह ,बिरजी सिंह ,जगदीश सिंह आदि ने बताया कि धौलपुर चंबल से भरतपुर के लिए चंबल परियोजना के तहत यूपी के गांव में होकर पाइपलाइन जा रही है ,हमारे खेतों पर पाइपलाइन लीकेज हो जाने से बड़ी तादात में खेतों में पानी भर गया है ।

इस समय सरसों की बुवाई का सीजन चल रहा है वहीं कुछ में बाजारा व अन्य फैसले थी किसानों का आरोप है कि इसकी सूचना चंबल परियोजना के अधिकारियों को दी लेकिन वह कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे । किसानों की सूचना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए और किसानों से वार्ता कर इसकी जानकारी उच्चअधिकारियों को देने की बात कही।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version