फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड के गांव सीकरी चार हिस्सा मै बीती रात खेत मै बने कमरे का ताला तोड़ अज्ञात चोरों कमरे मै रखा हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। पीड़ित ने सीकरी पुलिस को मामले की शिकायत दी ही।
सीकरी चार हिस्सा निवासी बशरत हुसैन ने थाना पुलिस को शिकायत देते हुई बताया कि बीती रात इसके खेत मै बने कमरे का ताला तोड़के अज्ञात चोरों ने समरसेवल की अस्सी फुट केबल लेजम पाइप का बंडल समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह जब वो खेत पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। वहीं सीकरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि इन दिनों सीकरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय है। अज्ञात चोर लगातार चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे है। विगत दिनों पुलिस ने दो चोरों को भी चोरी के सामान ओर कार समेत गिरफ्तार किया था।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

