फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान सीमावर्ती गांव दाउदपुर में चंबल से भरतपुर के लिए पानी के लिए गई पाइपलाइन लीकेज हो जाने से दर्जन भर किसाने के खेतों में पानी भर गया जिससे खेतों में खड़ी फैसले जलमग्न हो गई , किसानों का आरोप है किसकी सूचना चंबल परियोजना के अधिकारियों को दी लेकिन वह कोई सुनवाई नहीं कर रहे , इसकी चलते किसान परेशान है ।
ग्राम दाउदपुर निवासी किशन लाल , श्याम सिंह ,शांति स्वरूप ,घमंडी सिंह ,बिरजी सिंह ,जगदीश सिंह आदि ने बताया कि धौलपुर चंबल से भरतपुर के लिए चंबल परियोजना के तहत यूपी के गांव में होकर पाइपलाइन जा रही है ,हमारे खेतों पर पाइपलाइन लीकेज हो जाने से बड़ी तादात में खेतों में पानी भर गया है ।
इस समय सरसों की बुवाई का सीजन चल रहा है वहीं कुछ में बाजारा व अन्य फैसले थी किसानों का आरोप है कि इसकी सूचना चंबल परियोजना के अधिकारियों को दी लेकिन वह कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे । किसानों की सूचना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए और किसानों से वार्ता कर इसकी जानकारी उच्चअधिकारियों को देने की बात कही।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





