फतेहाबाद/आगरा: शुक्रवार को फतेहाबाद में भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। वहीं, जिन दुकानों पर खाद मौजूद है, वहां उसकी कालाबाजारी की जा रही है। किसानों को दुकानों पर खाद नहीं मिल पा रही है।
ज्ञापन सौंपने के बाद एसडीएम स्वाति शर्मा ने यूरिया की कालाबाजारी की समस्या के समाधान के लिए चार दिन का आश्वासन दिया है।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के प्रदेश महासचिव पंडित अनिल शास्त्री, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष शिवदास शर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्णा ओझा सहित तहसील के कई किसान मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





