रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)। धौलपुर, राजस्थान के बांध के पांच गेट खोले जाने के बाद उटंगन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसका सीधा असर फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के किसानों पर पड़ा है। नदी किनारे के खेतों में खड़ी बाजरे की फसल डूबने से लगभग 200 किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि करीब 50 एकड़ जमीन में नदी का पानी भर गया है।
प्रशासन की अपील
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अभय सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नदी की ओर न जाएं और न ही अपने पशुओं को वहां चराने के लिए भेजें। साथ ही उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया है कि जैसे ही पानी का स्तर कम हो, तुरंत सर्वे कराकर नुकसान का आंकलन करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा सके।
कंट्रोल रूम अलर्ट
क्षेत्र के सभी लेखपालों को मौके पर रहने और किसी भी स्थिति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
गांव वालों में चिंता
किसानों का कहना है कि पहले ही मौसम की मार झेल रहे थे और अब यह आपदा उनके लिए बड़ा संकट बन गई है।
_______________