फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्र में खरीफ की बुआई से पहले डीएपी और एनपी की भारी कमी से किसान परेशान हैं, पिछले कई दिनों से सहकारी समिति पर किसानों की लंबी कतारें लग रही थीं पर्याप्त डीएपी न मिलने से किसान खाली हाथ लौट रहे थे। गुरुवार को किसानों को थोड़ी राहत मिली। सहकारी समिति पर 250 कट्टे डीएपी और 200 कट्टे एनपी की गाड़ी पहुँची। गाड़ी आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी और डीएपी लेने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

किसानों की समस्या समाधान की रसूलपुर सोसाइटी के सरपंच विश्वेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुँचकर किसानों को समझाया और बताया कि फसल बोने से पहले हर किसान को डीएपी मिल जाएगा

किसानों का कहना है कि कई दिनों तक इंतज़ार के बाद अब गाड़ियाँ आने लगी हैं, जिससे उन्हें उम्मीद बंधी है कि बुआई से पहले सभी को पर्याप्त डीएपी और एनपी मिल जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version