फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्र के एस आई पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस को हर वर्ष की भांति परंपरागत रूप से मनाया गया, शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर भूतपूर्व राष्ट्रपति को नमन किया साथ ही प्रेरणादायक जीवनी पर प्रकाश डाला।

बता दें 5 सितंबर को भारतवर्ष में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को आज फतेहपुर सीकरी कस्बा के एस आई पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल के प्रबंधक असलम कुरैशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा जीवन गुरु के बिना अंधेरी रात के समान है, गुरु ही अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर अग्रेषित करता है।

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के उपलक्ष में यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य जाइवा परवीन, शिक्षक नीरज गर्ग, नितिन गोयल, अकरम कुरैशी, विशाल सिंह, मोनू चौधरी, अखिल खान, शाहरुख कुरैशी, राहुल गोयल के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version