फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्र के गांव सामरा में आज कृषि विभाग के टी ऐ सी द्वारा किसानों के साथ रवि की फसलों को लेकर गोष्टी किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।
गोष्टी के दौरान रवि फसल दलहन, तिलहन, नवीन प्रजातियां एवं उत्पादन, तकनीकी ,प्रभावी बिंदु, प्राकृतिक खेती एवं हरी खाद के महत्व के विषय में किसानों को जानकारी दी गई।
वही फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं कृषि रक्षा कृषि में ड्रोन का प्रयोग, फार्मर रजिस्ट्री का महत्व आदि विषय बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए किसानों को गोष्टी के दौरान जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रवीर सिंह, चौधरी उदयभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





