रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इस्माइल

आगरा । फतेपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसा के पूर्व सरपंच परम सिंह चाहर के नाती ने नीट परीक्षा ऑल ओवर इंडिया में 23777 वीं रेंक प्राप्त कर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है ।


नीट परीक्षा में 530 अंक प्राप्त करने वाले ग्राम सरसा निवासी कृष्णवीर चाहर पुत्र पंकज चाहर ने दूसरे प्रयास में ही इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखा दिया कि यदि कोई जीवन में आगे बढ़ाने की ठान ले तो सफलता मिलकर ही रहती है ।

कृष्ण वीर चाहर  ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी के द्वारा ही इस मुकाम को हासिल किया है । नीट परीक्षा में उनके चयन होने पर पूर्व सरपंच अनीस चाहर , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनिवास शर्मा , छीतर सिंह नेताजी ,मुकेश डागुर  , देवेंद्र शर्मा रामबाबू बीडीसी ने हर्ष व्यक्त किया है ।

____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version