आगरा: किरावली थाना क्षेत्र में बेशकीमती जमीन की फर्जी रजिस्ट्री और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने उप निबंधक किरावली सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग और उप निबंधक कार्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पीड़ित सुरेश सिंह का आरोप है कि उनकी कीमती जमीन का मिलीभगत से फर्जी बैनामा कराया गया। कागजातों में हेराफेरी कर रजिस्ट्री की गई और बाद में उसी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर दी गई। जब उन्होंने कब्जा बनाए रखने और जमीन खाली कराने का विरोध किया तो आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
सुरेश सिंह ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए किरावली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब दस्तावेजों की वैधता, बैनामा प्रक्रिया और प्लॉटिंग के तथ्यों की गहन जांच कर रही है। यह मामला एक बार फिर जमीन संबंधी फर्जीवाड़े और सरकारी कार्यालयों में संभावित मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।





