रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। समाज सेवा के संकल्प को साकार करते हुए बी.आर. पब्लिक स्कूल समिति द्वारा कल्याणं करोति के सहयोग से श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा के तत्वावधान में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 146 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 29 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इन मरीजों को श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय, मथुरा में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। इसके साथ ही शिविर में 23 चश्मों का वितरण भी किया गया, जिससे कई जरूरतमंदों की दृष्टि सुधार में मदद मिली।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हर मरीज का बारीकी से परीक्षण किया और उचित परामर्श दिया। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. अनुभव, नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, यज्ञ देव और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर शामिल रहे।
आयोजन के दौरान बी.आर. पब्लिक स्कूल समिति के सदस्य अजय कुमार, नितिन गर्ग, डॉ. उमेश चंद मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, जतिन गोयल और जम्मो भाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
समाज सेवा का संदेश
यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। मरीजों को न केवल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और परामर्श मिला, बल्कि समय रहते मोतियाबिंद जैसे रोगों की पहचान से उनका जीवन भी उज्ज्वल हुआ। ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
—