फतेहाबाद/आगरा; फतेहाबाद में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर यह कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में, सोमवार को फतेहाबाद क्षेत्र के 22 स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों में सैकड़ों की संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप फतेहाबाद क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं।

डॉ. रावल ने आगे बताया कि मंगलवार को फतेहाबाद के गांधी चौक पर एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में फतेहाबाद कस्बे के 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन कैंपों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version