मथुरा। ब्रजभूमि में प्रस्तावित बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर साधु-संतों में कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को तत्काल निरस्त कराने की मांग की है।फलाहारी महाराज ने अपने पत्र में कहा है कि धर्मनगरी मथुरा को कलंकित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नए साल के अवसर पर होटल ललिता ग्रांड और होटल द ट्रक में सनी लियोनी का कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है, जो फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने जैसा प्रयास है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी और ब्रजधाम की पवित्रता को ठेस पहुंचेगी।साधु-संतों का कहना है कि श्रीकृष्ण की नगरी दिव्य गोलोक भूमि है, जहां साधु-संत भजन, पूजा और साधना करते हैं। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम धार्मिक शहर की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्यक्रम निरस्त कराने और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है।
