फतेहाबाद/आगरा: विगत रविवार की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 2+00 पर आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन में एक कार और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

जानकारी के अनुसार कार चालक मेघना सिंह पुत्री गणेश राम, निवासी सी-173 सेक्टर 71 थाना गौतम बुद्ध नगर नोएडा, अपनी बहन सुलेखा कुमारी और बहन के बेटे रणवीर के साथ नोएडा से पटना जा रही थीं। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे टेम्पो, जिसे दिलीप पुत्र अशोक निवासी टूंडला फिरोजाबाद चला रहा था, कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश शुक्ला तथा बमरौली कटारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल टेम्पो चालक को एंबुलेंस के माध्यम से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भिजवाया। कार में सवार सभी लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version