फतेहाबाद/आगरा; जैसे-जैसे दिसंबर का महीना समाप्ति की ओर जा रहा है जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है पिछले तीन-चार दिनों से घना कोहरा सारे दिन चलती गलन भरी शीत लहर ने लोगों को बहाल कर दिया है सर्दी से बचने के लिए सारे दिन लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते देखे गए वही कोहरा के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
वही सर्दी के प्रकोप को देते हुए नगर पंचायत द्वारा कस्बा में 14 स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा 14 स्थान पर अलाव जलाने का काम किया जा रहा है।
जहां भी जरूरत होगी वहां पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी वही मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ते सर्दी के प्रकोप को देखते हुए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 से लेकर 12 तक स्कूलों की छुट्टी करने से बच्चों और अभिभावको ने राहत की सांस ली है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

