फतेहाबाद/आगरा; फतेहाबाद में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर यह कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, सोमवार को फतेहाबाद क्षेत्र के 22 स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों में सैकड़ों की संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप फतेहाबाद क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं।
डॉ. रावल ने आगे बताया कि मंगलवार को फतेहाबाद के गांधी चौक पर एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में फतेहाबाद कस्बे के 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन कैंपों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।





