फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा क्षेत्र के ग्राम लाइकपुरा मौजा जटपुरा में शुक्रवार करीब 13:00 बजे पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक बोरवेल में लगभग 40 फीट गहराई में कुत्ते का बच्चा गिर गया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गौरव कुमार व संजीव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम लाइकपुरा निवासी शशिकांत पुत्र राम प्रकाश द्वारा अपनी आबादी में बोरवेल कराया गया था, जो खुला होने के कारण कुत्ते का बच्चा उसमें गिर गया। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
काफी कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरे कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कुत्ते के बच्चे के सुरक्षित निकलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि समय रहते सूचना मिलने और पुलिस टीम व ग्रामीणों के सहयोग से कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि बोरवेल एवं खुले गड्ढों को अनिवार्य रूप से ढककर रखें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version