मुरैना/मप्र: भारतीय सेंन सेना का स्थापना दिवस आज कैलारस में मीरा गार्डन में बड़ी धूमधाम और हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया वहीं सामुदायिक भवन का भूमि पूजन जौरा विधानसभा के विधायक पंकज उपाध्याय ने किया।

सर्वप्रथम सेन जी महाराज एवं महा सती मां नारायणी की आरती बंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस समय भारी संख्या में सेन समाज के लोग मौजूद थे वहीं समाज का हौसला बढ़ाते हुए मंच के माध्यम से विधायक पंकज उपाध्याय ने 5 लाख 51000हजार एवं सेन जी महाराज की संगमरमर की मूर्ति की घोषणा की और कहां कि मैं हमेशा सेन समाज के साथ हूं अगर आवश्यकता पड़ती है तो मैं और भी सेन सामुदायिक भवन के लिए सहयोग करूंगा।

मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में सेन समाज का गौरवशाली इतिहास बताते हुए प्रसन्ता जाहिर की वही पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने सभी से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें जिससे वह समाज और देश का नाम रोशन कर सकें वहीं माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया और अपने विचार रखें वही मध्य प्रदेश केस शिल्पी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू श्रीवास के द्वारा भी समाज के हो रहे विकास और जागरूकता को लेकर प्रकाश डाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारती के द्वारा भी समाज को संबोधित किया गया कार्यक्रम के अंत में भारतीय सेन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर कैलारस कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह जादौन विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह सोलंकी विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह रिशु जादौन विधायक प्रतिनिधि माखनलाल शाक्य नीरज जाटव बीरेंद्र सिंह धाकड़ पार्षद डा. समां कुर्रेसी सेन समाज संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लाइक राम श्रीवास कांग्रेस के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं सेन समाज के लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version