फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा क्षेत्र के ग्राम लाइकपुरा मौजा जटपुरा में शुक्रवार करीब 13:00 बजे पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक बोरवेल में लगभग 40 फीट गहराई में कुत्ते का बच्चा गिर गया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गौरव कुमार व संजीव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम लाइकपुरा निवासी शशिकांत पुत्र राम प्रकाश द्वारा अपनी आबादी में बोरवेल कराया गया था, जो खुला होने के कारण कुत्ते का बच्चा उसमें गिर गया। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
काफी कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरे कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कुत्ते के बच्चे के सुरक्षित निकलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि समय रहते सूचना मिलने और पुलिस टीम व ग्रामीणों के सहयोग से कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि बोरवेल एवं खुले गड्ढों को अनिवार्य रूप से ढककर रखें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





