आगरा : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल छू लिया। प्लेटफॉर्म पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती महिला की महिला पुलिसकर्मियों और आरपीएफ टीम ने न केवल मदद की, बल्कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराकर एक नवजीवन को जन्म दिया।
महिला पुलिसकर्मियों ने दिखाई संवेदना और साहस
घटना उस वक्त की है जब एक महिला यात्री को ट्रेन का इंतजार करते हुए अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला दर्द से कराह रही थी, तभी महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन तुरंत हरकत में आईं। उन्होंने बिना समय गंवाए कंबल बिछाकर प्लेटफॉर्म पर प्रसव की व्यवस्था की।
कुछ ही मिनटों में महिला ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया, और प्लेटफॉर्म पर गूंज उठी नवजात की पहली किलकारी। वहां मौजूद यात्रियों और रेलकर्मियों ने तालियों से इस मानवीय कार्य की सराहना की।
रेलवे डॉक्टरों ने दी मेडिकल सहायता
सूचना मिलते ही रेलवे के डॉ. धीरज गुप्ता और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला और नवजात को प्राथमिक चिकित्सा दी। इसके बाद महिला कांस्टेबल मीना खातून ने बच्ची को गोद में लेकर एस.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को पूर्णतः सुरक्षित बताया।
परिवार ने कहा – “देवदूत हैं हमारी रक्षक”
महिला के परिजनों ने कहा — “अगर समय पर पुलिसकर्मियों ने मदद न की होती, तो शायद हमारी बेटी आज सुरक्षित न होती। वे हमारे लिए भगवान के समान हैं।”
इस घटना के बाद थाना जीआरपी और आरपीएफ आगरा कैंट की टीम की हर ओर प्रशंसा हो रही है।






