आगरा। एत्माउद्दौला थाना पुलिस की ऑटो चोरी करने वाले गैंग से मुठभेड़ हो गई। दो लुटेरों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद बाद घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें और उनके तीसरे साथी को पकड़ लिया।

देर रात इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे फोर्स के साथ महताब बाग तिराहा के आगे संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नगला देवजीत तिराहे से पहले गौतम नगर की तरफ से एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उसको रोकने का प्रयास किया गया तो ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनके नाम सोहिल पुत्र नवी मोहम्मद, शशीकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम निवासी एत्माउद्दौला हैं। तीसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र सुरेश निवासी एत्माउद्दौला बताया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर रामबाग पुल के ऊपर खड़ी ऑटो को चोरी कर लेते हैं और उसके सामान को अपने साथी कबाड़ी गोविंद निवासी प्रकाश नगर की दुकान पर काट देते हैं। उसका इंजन तथा अन्य महत्वपूर्ण पार्ट को निकालकर उसको बेचते हैं। आज हम लोग हाल ही में चोरी किए गए दो ऑटो के सामान बेचने जा रहे थे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version