आगरा। एत्माउद्दौला थाना पुलिस की ऑटो चोरी करने वाले गैंग से मुठभेड़ हो गई। दो लुटेरों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद बाद घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें और उनके तीसरे साथी को पकड़ लिया।
देर रात इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे फोर्स के साथ महताब बाग तिराहा के आगे संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नगला देवजीत तिराहे से पहले गौतम नगर की तरफ से एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उसको रोकने का प्रयास किया गया तो ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनके नाम सोहिल पुत्र नवी मोहम्मद, शशीकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम निवासी एत्माउद्दौला हैं। तीसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र सुरेश निवासी एत्माउद्दौला बताया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर रामबाग पुल के ऊपर खड़ी ऑटो को चोरी कर लेते हैं और उसके सामान को अपने साथी कबाड़ी गोविंद निवासी प्रकाश नगर की दुकान पर काट देते हैं। उसका इंजन तथा अन्य महत्वपूर्ण पार्ट को निकालकर उसको बेचते हैं। आज हम लोग हाल ही में चोरी किए गए दो ऑटो के सामान बेचने जा रहे थे।





