एटा। जिला प्रशासन एटा के तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम आज सकीट रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) प्रांगण में पूर्ण भव्यता, हर्षोल्लास और पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। एक ही पंडाल में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का विवाह क्रमशः वैदिक रीति-रिवाजों और “कबूल है-कबूल है” की रस्मों से संपन्न होना सामाजिक सौहार्द का अनुपम उदाहरण बना।
मुख्य अतिथि व अध्यक्षता
मुख्य अतिथि: राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप जैन
अध्यक्षता: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र
विशेष उपस्थिति: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, डीआरडीए परियोजना निदेशक सुरेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी दिनेश कुमार वशिष्ठ सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी।
विवाह की अनूठी झलक
हिंदू जोड़े: वैदिक मंत्रोच्चारण, फेरे और सिंदूरदान की रस्में।
मुस्लिम जोड़े: निकाह की रस्में, “कबूल है” की स्वीकृति और दुआएं।
“एक मंडप, दो संस्कृतियां – यही है भारत की असली ताकत!” – दर्शकों की यही टिप्पणी कार्यक्रम का सार बन गई।
योजना के लाभ: गरीबों का वरदान
राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड़ ने कहा,
“मुख्यमंत्री जी की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रति जोड़ा 1 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं:
₹60,000 – वधू के खाते में (सीधे ट्रांसफर)
₹25,000 – दंपति को घरेलू सामान (बिस्तर, बर्तन, पंखा आदि)
₹15,000 – आयोजन व्यय
यह योजना दहेज प्रथा की जड़ें खोदने में कारगर साबित हो रही है।”
समापन: पुष्पवर्षा और आशीर्वाद
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें उपहार भेंट किए।
बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप जैन और सीडीओ डॉ. मिश्र ने दंपतियों को सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
📍रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






