रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
आगरा/फतेहाबाद। एक तरफ सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यावरण बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण करा रही है, वहीं दूसरी तरफ वन माफिया सरकार की इस मंशा पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी चला रहे हैं। आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाकर उन्हें बेरहमी से काटा जा रहा है।
दिनदहाड़े काटा गया विशाल शीशम का पेड़
शुक्रवार दोपहर, अग्निशमन कार्यालय के सामने वन माफियाओं ने आरी मशीन चला कर एक विशालकाय शीशम के पेड़ को जमींदोज कर दिया। इस शर्मनाक हरकत को देखकर रोड से गुजरने वाले पर्यावरण प्रेमी दंग रह गए। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारियों को नहीं भनक!
जब इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी विशाल सिंह राठौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा– “मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि कटान हुआ है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
सवाल उठ रहे हैं:
• आखिर वन माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है?
• दिनदहाड़े सड़क किनारे पेड़ काटने की इनको कैसे मिली हिम्मत?
• वन विभाग को इस पर अब तक कोई जानकारी क्यों नहीं?
जनता की मांग
स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि फौरन मौके का निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने की हिम्मत न कर सके।
—