रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान, जिला ब्यूरो चीफ, मुरैना
मुरैना/मप्र : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मुरैना के तत्वावधान में जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति (डीएलआरएमसी) की प्रथम त्रैमासिक बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार, मुरैना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री अंकित अस्थाना ने की।
बैठक में बैंक के टर्न अराउंड प्रोग्राम की समीक्षा की गई, जिसे जिला सहकारी बैंक मुरैना की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए तैयार किया गया है। इस दौरान बैंक की आय में वृद्धि के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्री अस्थाना ने वसूली प्रक्रिया को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह प्रति संस्था पांच प्रकरण आर.आर.सी. के माध्यम से संबंधित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही, धारा 84-85 के तहत अन्य वैधानिक कार्यवाहियों को एक सुनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत लागू करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने बैंक प्रमुख को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में इसकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मुरैना, उप आयुक्त सहकारिता जिला मुरैना, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा ग्वालियर के शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और बैंक के समस्त कक्ष प्रमुख उपस्थित थे।
__________