लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने बस्ती के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (SE) प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो के बाद हुई, जिसमें एक उपभोक्ता और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के बीच अभद्र भाषा में बातचीत का खुलासा हुआ। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
निलंबन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, और अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
_______________