फतेहाबाद/आगरा: थाना डौकी क्षेत्र के नगरिया गांव में स्थित एक मंदिर में रविवार सुबह आठ फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने जब विशालकाय अजगर को देखा तो घबराकर शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और सांप पकड़ने वाली टीम को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची स्नेक रेस्क्यू टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






