मुरैना/मप्र: पुलिस अधीक्षक गुरैना द्वारा शहर गुरैना की यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालन, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप आवंटित रूट के विरुद्ध चलने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष चैकिंग अभियान संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में थाना यातायात पुलिस मुरैना द्वारा दिनांक 07.12.25 को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले, आवंटित्त रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष चैकिंग अभियान आयोजित किया गया।
उक्त विशेष अभियान के तहत श्री संतोष भदौरिया, थाना प्रभारी यातायात मुरैना के नेतृत्व में थाना यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य स्थानों, मार्गों बैरियर चौराहा, ओवर ब्रिज, पुराना बस स्टैण्ड चौराहा आदि पर सघन चैकिंग लगाकर कुल 151 ई-रिक्शाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ₹75,500/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही चैकिंग के दौरान जब्त किए गए लगभग अन्य 40 वाहनों व वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ई-रिक्शा चालाको को अपने सही रुट पर चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में रनि संतोष सिंह भदौरिया, सूबेदार मलखान सिंह, प्रआर. 455 जितेन्द्र सिंह, आर. 189 रविकान्त, आर. 1099 देशराज, आर. 1079 जोगेन्द्र, आर, 1179 प्रेमपाल, आर. 599 जयराम, आर. 575 अमरेन्द्र, आर. 1192 रिन्कू चाहर, आर.चा. 1169 विष्णु मावई का सराहनीय योगदान रहा है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





