मथुरा।रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, महोली रोड, मथुरा द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक, ऐतिहासिक एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण को समृद्ध करने हेतु दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। यह भ्रमण भरतपुर किला, घना पक्षी विहार तथा फतेहपुर सीकरी जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों पर केंद्रित रहा।

विद्यालय के 113 छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षिक यात्रा में भाग लिया। छात्रों ने भरतपुर किले की स्थापत्य कला, मुग़लकालीन गौरव का प्रतीक बुलंद दरवाज़ा, एवं फतेहपुर सीकरी की ऐतिहासिक गाथाओं से परिचय प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, घना पक्षी विहार की जैव विविधता और पक्षियों की सजीव गतिविधियों ने विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाया। छात्रों के साथ विद्यालय के यशस्वी उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह एवं अनुभवी शिक्षकगण श्री उमाशंकर गौतम (मीडिया प्रभारी), श्री राम गोपाल चौधरी, श्री दिनेश चतुर्वेदी, श्री प्रशांत चौधरी, श्री हिमेश सारस्वत, धारनी शर्मा, श्रीमती ममता राजपूत एवं श्री शैलेन्द्र झा उपस्थित रहे।
उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें यथार्थ अनुभव से जोड़ते हैं जो उनके सर्वांगीण विकास हेतु अनिवार्य है।”
विद्यालय परिवार इस सफल आयोजन हेतु समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है एवं भविष्य में भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक गतिविधियों के आयोजन के लिए कटिबद्ध है।