फतेहाबाद/आगरा: अधिवक्ता बार एसोसिएशन फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक बड़े सड़क हादसे में फंसे सात लोगों की जान बचाई। यह घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले में हाईवे नंबर-44 पर बड़पुरा रानीपुरा गांव के पास हुई।जानकारी के अनुसार, एक ईको वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने ईको को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चलती ईको हाईवे पर पलट गई और उसमें सवार सभी लोग वाहन के अंदर दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।इसी समय फतेहाबाद से टूर पर जा रही अधिवक्ता बार एसोसिएशन की बस मौके से गुजर रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बार अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने तुरंत बस रुकवाई और अधिवक्ताओं को मदद के लिए भेजा। अधिवक्ताओं ने बिना देर किए ईको के शीशे तोड़े और कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे सातों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।घायलों को बाहर निकालने के बाद अधिवक्ताओं ने उनके परिजनों को सूचना दी।

पीड़ितों ने बताया कि वे पास के ही निवासी हैं। सभी को सुरक्षित स्थिति में छोड़ने के बाद अधिवक्ता अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस साहसिक और सराहनीय कार्य को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने अधिवक्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस राहत कार्य में सत्यवीर सिंह गुर्जर, निरंजन सिंह तौमर, राजवीर उपाध्याय, केडी शर्मा, मनोज परिहार, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, नरेंद्र वर्मा, अमोल चंद वर्मा, राम खिलाड़ी वर्मा, मुकेश वर्मा, विष्णु वर्मा, धनीराम गुर्जर, मानपाल वर्मा, मोनेंद्र वर्मा, शिव प्रकाश वर्मा तथा दिमान सिंह राजपूत सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version