मुरैना/मप्र: अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ, जिसके परिणाम घोषित हो गए हैं। मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। युवा कांग्रेस चुनाव के चलते रामू टुंडेलकर युवा कांग्रेस जिला महासचिव निर्वाचित हुए हैं।

रामू टुंडेलकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मैंने जब से राजनीति शुरू की है तब से हमेशा पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जवाबदारी से काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप मुझे पार्टी के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला जिसके चलते मैं जिला महासचिव युवा कांग्रेस निर्वाचित हुआ हूं।

रामू टुंडेलकर ने युवा कांग्रेस जिला महासचिव निर्वाचित होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज तोमर, शहर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंधी, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय जी, अंबाह विधायक देवेन्द्र सखवार जी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार नीटू जी, पूर्व शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र डंगस, जिला संगठन मंत्री सुभाष सिंह सिकरवार एवं जिले के शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान
error: Content is protected !!
Exit mobile version