आगरा। ताजनगरी आगरा की तहसील खेरागढ़ समाधान दिवस में ग्राम पंचायत बेरी चाहर से जैत छोटिया व वास सुजन होते हुए घड़ी कालिया से दिगरौता तक जाने वाली गहर्रा की प्याऊ से बेरी चाहर, नगला नगा, नगला मोहन जाते हुए बीसलपुर तक जाने वाली सड़क पर किए गए।

अनाधिकार कब्जा को लेकर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक व पुलिस टीम गठित कर मुक्त करते हुए 3 मीटर डाबरी कारण की सड़क को 5 मीटर तक चौड़ीकरण कराने को लेकर ग्राम घड़ी कालिया मौज बेरी चाहर तहसील खेरागढ़ निवासी डा० पुष्पेन्द्र चाहर ने शिकायत कर दबंगों द्वारा सड़क के सहारे पटरीयों पर कब्जा की शिकायत की, अनाधिकार कब्जे को हटवा कर पीडब्ल्यूडी के द्वारा 3 मीटर चौड़ी सड़क पर डाबरीकरण कराया था तथा 3 मीटर के बाद सड़क के दोनों साइड एक-एक मीटर सड़क खाली थी जिससे आने जाने वाले वाहन आसानी से बचकर निकल जाते थे।

लेकिन धीरे-धीरे गांव के भूमाफिया किस्म के व्यक्तियों ने मौके पर डाबरी करण सड़क पर निर्माण वह अपने ईंट पत्थर डालकर अनाधिकार कब्जा कर लिया है उक्त व्यक्ति दबंग झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं कोई भी अनैतिक कृति को अंजाम देने से नहीं डरते हैं अतिक्रमण अवैध कब्जा होने के कारण आए दिन सड़क पर वहां वाहन दुर्घटना होती हैं, वर्तमान में घड़ी कालिया के दो जनप्रतिनिधि सांसद और जिला पंचायत सदस्य हैं।

ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण को देखते हुए उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनाधिकार कब्जे व अतिक्रमण को मौके पर लेखपाल राष्ट्रीय निरीक्षक द्वारा पुलिस उपस्थिति में हटवाते हुए उक्त तीन मीटर चौड़ी डाबरी करण को 5 मीटर डालकर आए जाने के आदेश पारित किये जाने की मांग ग्राम पंचायत बेरी चाहर से जैत छुट्टियां व बास सुजान होते हुए घड़ी कालिया से दिगरौता तक जाने वाली सड़क पर किए गए अनाधिकार कब्ज को लेखपाल और राजस्व निरीक्षक व पुलिस टीम गठित कर मुक्त करते हुए 3 मीटर तक ग्राम की सड़क को 5 मीटर तक कराये जाने के आदेश पारित कराये जाने की तहसील समाधान दिवस में समाजसेवी ग्रामीण डा० पुष्पेन्द्र चाहर ने मांग लिखित में ज्ञापन देकर रखी।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version