फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम स्वाति शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनी इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 38 शिकायतें आई परंतु एक शिकायत का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में कृपालपुरा के प्रधान बंटी कुशवाहा ने शिकायत की के उनके गांव में ट्रांसफार्मर से जाने वाली एलटी लाइन पूरी तरह छटग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने लाइन को ठीक कराए जाने की मांग की है।
इस दौरान राजस्व से संबंधित 13 शिकायत , पुलिस से संबंधित आठ शिकायत, विकास विभाग से संबंधित चार शिकायतें समेत कल 38 शिकायतें आई परंतु एक शिकायत का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका , इस दौरान तहसीलदार बब्लेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





