फतेहाबाद/आगरा। मां आदि शक्ति की आराधना के उत्सव शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर शुक्रवार को भक्तों द्वारा मां आदिशक्ति के पांचवें स्वरूप मां स्कदमाता की आराधना बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई मां भक्तों द्वारा अपने घरों के साथ माता के मंदिरों दुर्गा पूजा पंडालो मैं विशेष हवन पूजन और जप आराधना कर माता से सुख समृद्धि और आरोग्य की कामना की।
वही माता के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई भक्त माता के जयकारों के साथ पूजा पाठ में लीन देखे गए कस्बा के बजरिया चौराहा मोहल्ला बगिया दुर्गा पूजा पंडाल अंबेडकर चौक के पास दुर्गा पूजा पंडाल राजपूत मोहल्ला जमुना गली हनुमान नगर बाह रोड हनुमान मंदिर मोहल्ला पथवारी आदि दुर्गा पूजा पंडालो में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
माता के भक्त दुर्गा पूजा पंडालो में होने वाली सुबह और शाम मां की आरती में बड़ी संख्या में भाग लेकर मां की आरती कर आशीर्वाद ले रहे हैं वही दुर्गा पूजा आयोजन द्वारा पंडालो को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है जो शाम होते ही जग में हो उठते हैं संपूर्ण कस्बा सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां की भक्ति के रंग मैं रंगा नजर आ रहा है वहीं मंदिरों में देर रात्रि तक माता की भेंटों का आयोजन किया जा रहा है मां भक्तों द्वारा दुर्गा पूजा पंडालो में सुंदरकांड भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे आयोजन किए जा रहे हैं।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता