फतेहाबाद/आगरा: शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग फतेहाबाद बाह मार्ग और फतेहाबाद आगरा मार्गो पर रात्रि के समय घूमते आवारा गोवंश बहन चालकों की परेशानी का सबक बनी हुई है आए दिन सड़कों पर घूमते गोवंशों के कारण सड़क दुर्घटना होती रहती हैं जिससे वाहन चालक या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपनी जान गवा बैठे हैं सड़कों पर घूमते गोवंशों के कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की ओंर कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शुक्रवार की रात्रि शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग पर ग्राम जगराजपुर के पास सड़क पर घूमती आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में एक टेंपो चालक नियंत्रण बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े विद्युत खंबे से जा टकराया जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया बताया जाता है कि फिरोजाबाद जाटवन पुरी निवासी शाहिद और सलीम टेंपो से अपनी ससुराल शमशाबाद जा रहे थे।
ग्राम जगराजपुर के पास अचानक सड़क पर आवारा गोवंश आजाने से उसे बचाने के चक्कर में टेंपो चालक नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सड़क किनारे खड़े विद्युत खंभे से जा टकराया जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल टेंपो चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं दूसरी घटना फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग स्थित सती मंदिर के पास देर रात्रि हुई।
शुक्रवार की रात्रि 3:00 बजे के करीब शमशाबाद की ओर से आ रहे कंटेनर गाड़ी के सामने अचानक आवारा गोवंश और टेंपो आने से गोवंश को बचाने के चक्कर में कंटेनर चलाक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया यह तो गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जाता है कि रात्रि करीब 3:00 बजे राजस्थान से चुना लेकर कानपुर जा रहे कंटेनर जैसे ही शमशाबाद रोड स्थित सती मंदिर के पास पहुंचा जैसे ही सड़क पर आवारा गोवंश और टेंपो आजाने से उन्हें बचाने के चक्कर में कंटेनर अनंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे कनेटर परिचालक मानसिंह घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
अगर देखा जाए तो फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग आगरा मार्ग और फतेहाबाद बाह मार्ग पर रात्रि के समय बड़ी संख्या में आवारा गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आते हैं रात्रि के समय अंधेरे में गोवंश वाहनों के सामने आ जाने से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होने के साथ-साथ अपनी जान गवा बैठते हैं लेकिन इस गंभीर समस्या की ओंर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता