मथुरा। प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिले में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद मथुरा के सभी बोर्डों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में 1 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
कड़ाके की ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में किसी भी विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जाएंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों और सम्बंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। माता-पिता से भी अपील की गई है कि बच्चे अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।





