फतेहाबाद/आगरा: गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति में रोका गया। युवती को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगे के उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को आगरा-इटावा रेल खंड से गुजर रही गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में बलिया निवासी एक युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती के साथ चल रहे एक युवक ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेलवे मशीनरी सक्रिय हो गई और फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर तत्काल जानकारी दी गई। स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज न होने के बावजूद उसे रोका गया। रेलवे विभाग ने पहले ही 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचित कर दिया था, जो मौके पर मुस्तैद थी।
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर युवती को उतारा गया और उसके साथ आए युवक से पूछताछ की गई। एंबुलेंस की मदद से युवती को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल के मुताबिक, युवती को आगरा भेजा गया है और उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





