फतेहाबाद/आगरा। थाना निबोहांरा क्षेत्र में वन माफिया और वन कर्मचारी की मिली भगत के चलते हरे पेड़ों की कटाई का खेल जोरों पर चला है लेकिन इस और वन विभाग अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है शनिवार को निबोहरा क्षेत्र के ग्राम शाहवेद में वन माफिया द्वारा आधा दर्जन हरे पेड़ों को काट कर ले गए जानकारी के अनुसार बन माफिया ने बीती रात खेतों पर खड़े आधा दर्जन से अधिक हरे पेड़ों पर बेरहमी से आरी चला दी और लकड़ी लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से अवैध पेड़ कटान जोरों पर है, लेकिन वन विभाग इस और कोई ध्यान न देने से वन माफिया के हौसले बुलंद है लोगों का कहना है कि विभाग की मिलीभगत या भारी लापरवाही के बिना इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान संभव नहीं है।
यह पहला मामला नहीं—इससे पूर्व भी निबोहरा थाना क्षेत्र में थाना परिसर के नजदीक करीब तीन दर्जन हरे पेड़ काटे गए थे, लेकिन तब भी वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लगातार हो रही हरे पेड़ काटने की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं और विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि अवैध कटान पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र का पर्यावरण गंभीर रूप से प्रभावित होगा। अब सभी की निगाहें वन विभाग पर टिकी हैं कि आखिर यह हरे पेड़ों का कटान किसकी मिलीभगत से चल रहा है और जिम्मेदारों पर कब तक कार्रवाई होगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





