मथुरा।रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, मथुरा के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि विद्यालय की वर्ष 2012 की प्रतिभाशाली पूर्व छात्रा डॉ. सुनिधि राजपूत ने चिकित्सा क्षेत्र में पूरे देश में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
डॉ. सुनिधि राजपूत ने बी.जे. मेडिकल कॉलेज, पुणे से चिकित्सा स्नातक (एम.बी.बी.एस.) की उपाधि प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई से सामान्य शल्य चिकित्सा (स्नातकोत्तर) में शिक्षा पूर्ण की।
हाल ही में जुलाई 2025 सत्र में घोषित राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की सुपर स्पेशलिटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम में उन्होंने गुर्दा प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा विषय में समूचे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एम.चि. (गुर्दा प्रत्यारोपण) पाठ्यक्रम हेतु चयन प्राप्त किया है।
विद्यालय परिवार को उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर अत्यंत प्रसन्नता एवं गौरव की अनुभूति हो रही है। यह उपलब्धि न केवल डॉ. सुनिधि राजपूत के कठोर परिश्रम, समर्पण और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है, अपितु यह विद्यालय की सशक्त शैक्षिक परंपरा और उत्कृष्ट मार्गदर्शन का प्रमाण भी है।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती लता गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा —
“डॉ. सुनिधि राजपूत की यह उपलब्धि हमारे विद्यालय की अनुशासित, मूल्यनिष्ठ एवं संस्कारित शिक्षण परंपरा की जीवंत झलक है। उनका यह मुकाम वर्तमान विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है तथा हम उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर. के. शर्मा जी सहित समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने डॉ. सुनिधि राजपूत को हृदय से शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता निश्चित रूप से वर्तमान विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और सतत प्रयास करने हेतु प्रेरित करेगी।
