रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इस्माइल
आगरा । 15 जून को दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है इसी क्रम  फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दूरा स्थित एम बी डी काॅलेज प्रबंधक डा अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह द्वारा फादर्स डे पर गांव में बुजुर्गों को माला पहनाकर सम्मान किया ।

डा भूरी सिंह के द्वारा हमेशा बुजुर्गों एवं महिलाओं से भी हर प्रकार की सेवा में तत्पर रहते हुए नजर आते हैं। बुजुर्गों द्वारा डा भूरी सिंह का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया है।

आज इस दौरान प्रमुख रूप से चौधरी फ़ौरन सिंह, तुलाराम कहरवार, चक्करवीर कहरवार, मुंशी खां, भगवान सिंह, गिर्राज सिंह,कमल सिंह राजपूत, रामअवतार सिंह, महेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version