फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्र में मंगलवार को कबाड़ घोषित किए गए 10 वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में क्षेत्र के लगभग दर्जन भर कबाड़ा व्यापारी पहुंचे और मोटरसाइकिलों पर बोली लगाई।
नीलामी की प्रक्रिया थाना परिसर में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस विभाग की निगरानी में पारदर्शिता के साथ बोली लगाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी एसीपी गौरव सिंह एवं थानाध्यक्ष फतेहपुर सीकरी भी मौजूद रहे। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया की देखरेख की और यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यापारी नियमों का पालन करते हुए भाग लें।
नीलामी में शामिल वाहनों में अधिकांश मोटरसाइकिलें थीं, जो विभिन्न कारणों से वर्षों से जब्त पड़ी थीं और अब इनकी स्थिति कबाड़ जैसी हो चुकी थी। प्रशासन की ओर से इन्हें उचित प्रक्रिया के तहत नीलाम कर राजस्व प्राप्त करने की पहल की गई।
इस तरह की नीलामी से जहां पुलिस थानों में बेकार पड़े वाहनों से जगह खाली होती है, वहीं कबाड़ व्यापारियों को भी व्यवसायिक अवसर प्राप्त होते हैं।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर