फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट करने के मामले में मुक़दमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नगला हारे निवासी सुरेंद्र पचौरी पुत्र गिर्राज किशोर तथा मेलहला राजपूत निवासी सुंदर सिंह उर्फ सुमित कुमार पुत्र भगवान सिंह शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अभियुक्त पूठा झील चौराहे पर मौजूद हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया। वही अन्य मुक़दमे में वांछित आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। तथा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक मोहित सिंह चौहान, उप निरीक्षक अरविंद पिलानिया, कांस्टेबल अतुल कुमार रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता