📍 समाचार सार
डौकी पुलिस ने नकली करेंसी सप्लाई के आरोपी 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश आछेलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर नगला केशों में घेराबंदी कर पकड़ा गया। 22 जुलाई 2024 को पुलिस कार्रवाई के दौरान आछेलाल फरार हो गया था, जिस पर इनाम घोषित था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट🔹 सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। डौकी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली करेंसी सप्लाई करने वाले 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार व उपनिरीक्षक शुभम कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नकली नोट सप्लाई के मामले में वांछित आरोपी आछेलाल पुत्र मोहरमन निवासी नगला केशों डौकी, इस समय अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगला केशों पहुंचकर मकान की घेराबंदी की और आछेलाल को दबोच लिया।
एसीपी ने बताया कि 22 जुलाई 2024 को नकली करेंसी सप्लाई मामले में आरोपी रामनिवास पुत्र ताराचंद निवासी विजय मल्हैला डौकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त उसका साथी आछेलाल रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है और नकली करेंसी सप्लाई के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
—