• पुलिस ने चार लोगों किया गिरफ्तार, मृतक का भाई पुलिस को कर रहा था गुमराह
रिपोर्ट 🔹 गोविन्द पाराशर
किरावली/आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भाई और भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग है।
डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि और आरदाया के रहने वाले कृष्ण पाल का अपने भाई अजय पाल के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद था। अजय पाल ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर कृष्ण पाल की हत्या की साजिश रची थी इस काम में अजय पाल के बेटे ने अपने दोस्त मनीष और धर्मेंद्र को भी शामिल किया था उन्हें पांच लाख रुपये देने की बात कही थी।
कृष्ण पाल को उसके भतीजे ने रविवार रात को 8:00 बजे फोन किया और उसे बुलाया। उन्हें लगा वह अकेला ही आएगा लेकिन वह अपने दोस्त नेत्रपाल को भी साथ ले आया। उनके आते ही उन्होंने लोहे की रोड से सिर पर प्रहार किया और दोनों की हत्या कर दी।
हत्या के बाद सुबह 8:00 बजे अजय पाल ने ही पुलिस को सूचना दी थी। उसकी तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने कॉल डिटेल और सर्विलेंस के माध्यम से हत्या का खुलासा कर दिया।
_______________