फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी पुलिस को सूचना मिली कि वाजिदपुर के पास एक मन्दबुद्धि महिला अपनी गोद में दो वर्षीय बच्चे के साथ भटक रही है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम मौके पर पहुँची और महिला व बच्चे को सुरक्षित संरक्षण में लेकर थाना परिसर लाई।
पूछताछ में महिला अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी और केवल जनपद का नाम बता पा रही थी। पुलिस ने C-Plan App के माध्यम से महिला की पहचान के प्रयास किए और अन्ततः परिजनों से संपर्क स्थापित कर सूचना दी।
गुरुवार को महिला के पति रैफूल पुत्र सफील निवासी गोरखपुर थाना डौकी पहुंचे, जिन्होंने बताया कि महिला का नाम कलीमून और बच्चे का नाम शेर मोहम्मद है। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 नवम्बर को वे अपनी मां की दवा लेने गोरखपुर गए थे, तभी रेलवे स्टेशन से पत्नी और बच्चा गुम हो गए थे।
थाना डौकी पुलिस ने महिला और बच्चे को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा पत्नी और बच्चे को पाकर रैफूल एवं परिवारजन भावुक हो उठे और थाना डौकी पुलिस व आगरा पुलिस प्रशासन का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
क्षेत्रवासियों द्वारा थाना अध्यक्ष योगेश कुमार एवं पुलिस टीम की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवता की सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यों से जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होता है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

