फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में दो घायल हो गए।
फतेहाबाद-बाह मार्ग पर खंडेर गांव के पास अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक सवार राकेश पुत्र तिलक सिंह और रामेश्वर सिंह पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी बरुअन पुरा बाह, जो नगला चूरा फिरोजाबाद जो एक गमी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए।
हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आवारा जानवरों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





