फतेहाबाद/आगरा। उर्वरक के दुकानदार जिले के बाहर के किसी भी किसान को यूरिया की बिक्री न करें, जिससे अपने क्षेत्र में संतुलन बना रहे तथा सभी को खतौनी का निरीक्षण करने के बाद ही यूरिया का वितरण करें ऐसे निर्देश तहसीलदार फतेहाबाद बब्लेश कुमार ने फतेहाबाद शमशाबाद क्षेत्र के खाद बीज विक्रेताओं की बैठक में दिए।

बैठक के दौरान सैकड़ो की संख्या में खाद बीज विक्रेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सोपा।

बुधवार दोपहर 12:00 बजे फतेहाबाद तहसील मुख्यालय के सभागार में फतेहाबाद तथा शमशाबाद के सभी खाद बीज विक्रेताओं की एक बैठक का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया। 

इस दौरान तहसीलदार बबलेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा के सभी दुकानदार उर्वरक की बिक्री के दौरान ई पास मशीन के द्वारा वितरण करें तथा खतौनी देखकर तथा आधार कार्ड का अवलोकन करने के बाद ही किसान को उसका वितरण करें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भेज पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए उर्वरक के वितरण को लेकर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी तथा जो भी दिशा निर्देश होंगे उसके हिसाब से दुकानदारों को बता दिया जाएगा।

इस दौरान दुकानदारों ने अपनी विभिन्न मांगों जिसमें थोक विक्रेताओं की तरह फुटकर विक्रेताओं को अपनी दुकान पर माल मिलना चाहिए  साथ ही खतौनी का राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाए तथा कितना खाद दिया जाए इसकी मात्रा अभी तय की जानी चाहिए। छोटे किसानों के लिए 1 से 5 बैग बिना खतौनी देने की अनुमति दुकानदार को दी जाए। इस दौरान तहसीलदार ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

इस दौरान रमाकांत गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता ,प्रमोद रावत, श्री हरी खाद भंडार, बॉबी गुप्ता, सुधीर गुप्ता समेत तमाम खाद बीज विक्रेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version